Thursday, February 2, 2023

Hindi Motivational Quote

 

क्या हुआ जो सपने टूट गए
क्या हुआ जो रास्ते रूठ गए...

न मिल सकी मंजिल तो न सही,
न रहे अपने तो न सही,
कोई शिकवा नहीं है किसी से हमें।

ठोकर लग भी गई तो क्या गम है,
हम फिर उठ खड़े होंगे।

क्या हुआ जो जख्मी हो गए रास्तों में
हम कतरा-कतरा अपने लहू का हिसाब रखेंगे
और चलेंगे हवाओं के संग
बहेंगे उनकी ही दिशा में।

हवाओं के भी तो कितने सपने टूटे होंगे,
कितनी ही मंजिलें,
न जाने कितने अपने छुटे होंगे
क्या हवाओं ने बहना छोड़ दिया?
नहीं न..!
तो हम क्यूँ रुक जाए उन ठोकरों से!

न मिल सकेगी मंजिल तो ना सही,
चलेंगे जख्मी हालत में धीमे ही सही,
मगर चलेंगे, रुकेंगे नहीं।

आखिर कोई न कोई मंजिल मिल ही जाती है न,
हर समंदर का कोई न कोई
किनारा तो होता ही है
वो भी न मिल सका तो न सही
मलाल तो कभी न रखेंगे।

आज में रहेंगे, आज मैं जियेंगे
न देखेंगे पीछे मुड़ कर सफर को
न करेंगे भयभीत खुद को
भविष्य के सफ़र से।

देखेंगे कुछ भी न हासिल हुआ तो न सही..
चलेंगे...बढ़ेंगे निरंतर,
मगर रुकेंगे नहीं..!!
#अश्वेत✍✍

#amirshaikh #yourquote #yqbaba #yqdidi #sapne #inspiration #motivational

No comments:

Post a Comment